Ration Card Update: बदल गए नियम, अब इन लोगों को नहीं मिलेगा राशन

Virat Bharat – Ration Card News Update – सरकार समय समय पर राशन कार्ड के नियमों में बदलाव करती रहती है ताकि जरुरतमंदो को ही राशन का लाभ दिया जा सके। इसके लिए देश के हर राज्य में नए नए नियमों को भी लागु किया जाता है। सरकार की तरफ से अब एक और नियम लागु कर दिया गया है जिसके बाद से अब बहुत सारे लोगों को राशन का लाभ मिलना बंद होने वाला है।

केंद्र सरकार की तरफ से ये साफ कर दिया गया है की जिन लोगों ने राशन कार्ड की eKYC नहीं करवाई है और सभी राशन कार्ड धारकों ने अपने राशन कार्ड को आधार कार्ड के साथ में लिंक नहीं करवाया है उन लोगों को अब 1 जनवरी 2025 से राशन का लाभ नहीं दिया जायेगा। वैसे आपको बता दें की सरकार ने इससे पहले भी कई बार ये सपष्ट किया है की सभी राशन कार्ड धारकों को eKYC और आधार लिंकिंग करवाना अब जरुरी है।

राशन कार्ड eKYC कैसे करवायें?

आप राशन कार्ड धारक हैं तो आपको बता दें की अगर आपने अभी तक अपने राशन कार्ड की eKYC का काम पूरा नहीं करवाया है तो आपको ये तुरंत करवाना चाहिए। इसके लिए आप अपने राशन डिपो होल्डर के साथ में मिलकर इस कार्य को पूरा करवा सकते है । इसके अलावा आप सीएससी सेंटर पर जाकर की इसके लिए डॉक्यूमेंट दे सकते है रो यहां से भी आपका राशन कार्ड eKYC का काम पूरा हो जायेगा।

इसके अलावा आपको बता दें की जहां से आप eKYC का काम ऊपर करेंगे वहीं पर आपका आधार कार्ड भी राशन कार्ड के साथ में लिंक कर दिया जाता है इसलिए अलग से आपको इसकी कोई प्रक्रिया करने की जरुरत नहीं होगी। सरकार के मुताबित 1 जनवरी 2025 से ऐसे लोगों का राशन कार्ड में से नाम हटा दिया जायेगा जिन लोगों ने eKYC या आधार लिंकिंग का काम पूरा नहीं किया है।

खाद्यान्न सुरक्षा मंत्रालय ने किया बड़ा बदलाव

आपको बता दें की भारत सरकार के खाद्यान्न सुरक्षा मंत्रालय की और से अब राशन कार्ड के नियमों में काफी बड़े बदलाव कर दिए है। जनवरी 2025 से ये नियम लागु हो जायेंगे और इसके बाद में बहुत सारे लोगों का राशन कार्ड से नाम काट दिया जायेगा। अगर आप भी राशन कार्ड धारक हैं तो आप जल्दी अपने राशन कार्ड के पेंडिंग सभी कार्यों को जल्द पूरा करवा लीजिये नहीं तो आपका नाम भी राशन कार्ड की लिस्ट से बाहर हो जायेगा।

मौजूदा समय में देश के करोड़ों लोगों को सरकार की तरफ से फ्री में राशन का लाभ दिया जा रहा है ताकि लोगों को भरपेट खाना प्राप्त हो सके। लेकिन इसके अलावा ये भी देखा गया है की बहुत सारे ऐसे लोग भी फ्री के राशन का लाभ ले रहे है जिनको इसकी जरुरत भी नहीं है और वे राशन कार्ड के लिए खाद्यान्न सुरक्षा मंत्रालय द्वारा बनाये गए नियमों के हिसाब से पात्र नहीं है। लेकिन मिलीभगत के चलते ये लोग सालों से राशन का लाभ ले रहे है। अब सरकार ने इन लोगों पर लगाम लगनी शुरू कर दी है और इनका सभी का नाम लिस्ट से बाहर किया जा रहा है।

Leave a Comment